अमेठी का ये स्कूल बना चर्चा का विषय, यहां रविवार को भी होती है पढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 05:14 PM (IST)

अमेठीः अमेठी जिले में एक  इस्लामिया विद्यालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जो रविवार को भी खुला रहता है और उसके स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी रहती है।

मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में स्थित एमएफएम पब्लिक स्कूल का है। यहां 500 बच्चे पढ़ने आते हैं।  यह स्कूल पिछले दो सालों से चल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा अध्यापकों का कहना है कि शुक्रवार को अवकाश तथा रविवार को पढ़ाई होती है।

वहीं जब इसकी वजह पूछी गई तो प्रधानाचार्य का कहा कि विद्यालय की मान्यता मदरसे से हुआ है इस लिए प्रबंधक के आदेश पर शासनादेश के अनुसार यह विद्यालय संचालित किया जा रहा है। प्रबंधक ने बताया कि इस शासनादेश के तहत जुमा को छुट्टी और इतवार को स्कूल खुला रहता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static