गाजियाबाद के इस स्कूल की बड़ी पहल, छात्रों को परीक्षा में स्ट्रेस ना लेने के बताए उपाए

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 06:16 PM (IST)

गाजियाबाद: गाजियाबाद कोरोना काल के बाद अभी स्कूल खुल चुके हैं और बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान हो गया है, जिसके लिए स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं कोरोना काल के चलते इस बार कुछ अच्छी तैयारी पेपरों की नहीं कर पाएं हैं। छात्रों के ऊपर पेपरों का काफी दबाव नजर आ रहा है।

इस दवाब से निकलने के लिए आज गाजियाबाद के राजकीय इंटर विधालय में छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बुद्धिजीवियों को बुलाकर बच्चों के दिमाग पर पेपरों का किसी प्रकार का स्ट्रेस ना रहे। उससे बचने के उपाय छात्रों को बताए।

वहीं कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला का भरपूर फायदा मिलने की बात कही है। हालांकि छात्रों ने बताया कि कोरोना काल के चलते पढ़ाई में काफी परेशानी आई है, लेकिन अब उन पर पेपरों का किसी प्रकार का दबाव नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static