नोएडा के इस स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, स्कूल को किया गया बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 12:58 PM (IST)

Noida News : नोएडा के सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को एक अज्ञात ईमेल आईडी से फर्जी बम की धमकी मिली थी। बम की सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एहतियाती बच्चों को घर भेज कर स्कूल की इमारतों को खाली कराया गया और इसके लिए पुलिस को तुरंत सूचित किया गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और टीम ने इमारतों के कोने-कोने की गहन तलाशी ली। कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

एसीपी प्रवीन कुमार का बयान 
अज्ञात ईमेल आईडी से फर्जी बम की धमकी के बाद तत्काल पुलिस के अधिकारी और पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट मौके पर पहुंच गई। स्कूल के इमारतों के कोने-कोने की गहन तलाशी ली। किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। एसीपी प्रवीन कुमार ने बताया कि लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में ईमेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली थी। जांच के बाद ईमेल की सूचना फर्जी साबित हुई है। प्राप्त ईमेल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है ऐसी खबरें चिंता का कारण बन सकती हैं। जिसपर एसपी प्रवीन कुमार ने कहा कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि आपके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर सावधानी बरती गई है।  

दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी मिली धम्की 
बता दें कि लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के अलावा दिल्ली के द्वारका इलाके के डीपीएस स्कूल को भी आज यानी शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

गौरतलब हो कि डीपीएस को भी ई-मेल द्वारा धमकी दी गई है। जिसकी सूचना स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमों को मौके पर भेजा गया है। पुलिस और अन्य टीम स्कूल में जांच कर रहीं हैं। 

रात में 12 बजे आया ई-मेल
पुलिस के मुताबिक, स्कूल को देर रात 12 बजे एक ई-मेल आया था। मेल के माध्यम से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह जब प्रधानाचार्य ने मेल चेक किया तो उन्हें यह ईमेल मिली। जिसे पढ़कर वह डर गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static