बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म को लेकर भड़के लोग, नोएडा-गाजियाबाद में प्रचंड विरोध प्रदर्शन, सांसद महेश शर्मा भी हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:24 PM (IST)

लखनऊ : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। लोग सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ नोएडा-गाजियाबाद में हिंदू संगठन भी सड़क पर उतर आए हैं। इस विरोध प्रदर्शन में सांसद महेश शर्मा भी शामिल हुए हैं। बता दें कि हिंदू संगठनों द्वारा यह धरना नोएडा के सेक्टर-33 इस्कॉन टेंपल के पीछे ग्राउंड में चल रहा है।

हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर सरकार ले कड़ा एक्शन 
विरोध प्रदर्शन के चलते किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजां किए गए हैं। प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों में हिन्दू संगठनों के सीनियर नेता, साधु संत और सांसद महेश शर्मा शामिल हैं। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सभी प्रदर्शनकारी भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं।

गाजियाबाद में भी बड़ी संख्या में लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी प्रदर्शन हो रहा है। बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और वहां पर रह रहे हिंदुओं पर लगातार उत्पीड़न और हिंसा के विरोध में गाजियाबाद में प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया गया।  

बांग्लादेश की सरकार बनी मूकदर्शक 
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि बांग्लादेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर वह गुस्से में हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है। इसके अलावा हिंदू समाज रक्षा समिति ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार भी कट्टरपंथियों के समर्थन में लगातार हिंदू समुदाय पर हो रहे जुल्म को मूकदर्शक की तरह बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static