जेल में भी आम जनता सुरक्षित नहीं... अजय राय बोले- ‘हमीरपुर में सात माह में सात बंदियों की मौत, मतलब जंगलराज’

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:33 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि हमीरपुर जिला कारागार के भ्रष्ट जेलर के कार्यकाल में मात्र सात महीनों के अंदर सात बंदियों की मृत्यु हुई है जो प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार का प्रमाण है।

 

राय तीन दिन पहले जिला कारागार में बंदी अनिल तिवारी की पीट पीट कर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के घर गये। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमीरपुर जिला कारागार के भ्रष्ट जेलर के कार्यकाल में मात्र सात महीनों के अंदर सात बंदियों की मृत्यु हुई है जो प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। अब तो उत्तर प्रदेश में लोग जेल में भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में जंगलराज कायम है।

उन्होंने जेल अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "जेल अधीक्षक और जेलर पैसा वसूल कर सरकार को पहुंचाते हैं। पूरी व्यवस्था अत्याचार में शामिल है।" अजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की हत्या को भी इसी कड़ी से जोड़ते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

गौरतलब है कि के गोंडा जिले में एससी/एसटी एक्ट के तहत जेल भेजे गए एक आरोपी की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। मृतक की पत्नी ने जेलकर्मियों पर 200 रुपये की अवैध वसूली के विरोध में पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static