महाकुंभ में भीषण ठंड से बीमार लोगों का डॉक्टर्स ने किया इलाज, अपनी सेहत का रखें ख्याल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:55 PM (IST)

प्रयागराज: भारत के महापर्व महाकुंभ का आगाज हो चुका है। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की धूम मची हुई है। करोड़ों की तादात में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। लाखों श्रद्धालु अबतक संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं। लेकिन सर्दी के मौसम और शीतलहर के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। मेले के पहले ही दिन 3 हजार से अधिक मरीज मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के ओपीडी में पहुंचे। 

कुल 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कौशिक ने बताया कि अमृत स्नान के पहले दिन सोमवार को OPD में 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिनमें से 37 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल क्षेत्र के अस्पताल से 24 मरीजों को एसआरएन में रेफर किया गया। जिसमें से 12 को भर्ती किया गया। अन्य मरीजों को इलाज के बाद रिलीफ दे दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static