वकील को स्पीड पोस्ट से भेजा धमकी भरा पत्र व कारतूस, कहा- बंद करवा दो गोरक्षा सेवा दल

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 02:39 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोरक्षा सेवा दल चलाने वाले सीनियर वकील और सच संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप पहल को बदमाशों ने धमकी भरा लेटर भेजा है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि गोरक्षा सेवा दल को बंद करवा दो। इतना ही नहीं इस लेटर के साथ बंदूक की एक गोली भेजी गई है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बता दें कि यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट भेजी गई है।

बता दें कि इस संबंध में एडवोकेट संदीप पहल ने पुलिस अधिकारियों और शासन को जानकारी दी है। संदीप पहल और उनकी टीम जिले और आसपास के क्षेत्र में होने वाले गोवंश कटान समेत कई मुद्दों को उठाते हैं। फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को जांच के लिए लगाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static