UP पुलिस पर हमला करने वाले तीनों दबंग भाई गिरफ्तार, विवाद सुलझाने गई डायल-112 टीम से की थी मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 07:38 PM (IST)

Barabanki News: जिले में डायल-112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीनों दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए यह दबंग सगे भाई हैं। यह तीनों भाई अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसकी सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम पहुंचने पर इन तीनों दबंग भाइयों ने मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के साथ हाथापाई की थी। घटना के बाद यह तीनों मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों दबंग को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि पूरा मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पडरांवा गांव का है। यहां पारिवारिक विवाद के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पिता साखी शरण वर्मा और उनके तीन बेटों के बीच विवाद बढ़ने पर पिता ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तीनों बेटों - प्रदीप, रंजीत, और नान ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। इस हमले में हेड कांस्टेबल रामानंद पांडे और कांस्टेबल हनी चौधरी चोटिल हो गए। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में भर्ती कराया गया।
पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद टिकैतनगर कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में कल प्रातः पीआरबी को सूचना मिली की एक वृद्ध पिता के साथ उसके तीन बेटों के द्वारा विवाद और मारपीट की जा रही है। इस संदर्भ में जब पीआरबी वहां पहुंची तो दुर्व्यवहार करने वाले तीनों बेटों ने पीआरबी पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसमें अभियोग पंजीकृत करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static