रायबरेली में अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से तीन की मौत, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:37 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा नदी में अस्थि विसर्जन के लिए आए एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूब गए। जिसके बाद घाट पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय नाविकों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद चार लोगों को बरामद किया। आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने किशोर समेत तीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक युवक का इलाज चल रहा है।

 

अस्थि विसर्जन के दौरान घटी घटना
आप को बता दें कि सुबह लगभग आठ बजे अमेठी जिले के पालपुर जगदीशपुर का एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ गंगा घाट आया हुआ था। परिवार से लगभग नौ लोग अस्थि विसर्जन करने आए थे। विसर्जन के बाद सभी लोग नाव में बैठकर उस पार नहाने चले गए। नहाते समय किशोर समेत चार युवक डूबने लगे तो "बचाओ, बचाओ" की आवाज आने लगी। जब तक परिजन कुछ कर पाते, तब तक चारों युवक डूब चुके थे। चिकित्सकों ने बताया पिता बालचंद्र कौशल, पुत्र पारसनाथ कौशल, किशोर पुत्र आर्यन, चन्द्रकुमार कौशल पुत्र स्व रामकिशोर की मौत हो गई। वहीं घायल विधि चन्द्र कौशल का इलाज चल रहा है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि तीन लोगों की डूबने से मौत हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static