UP: पिता की अस्थि विसर्जन से पहले गंगा में डूबे दो भाई व भतीजा, घरवालों की चीखें और सिसकियों ने हर किसी को झकझोर दिया
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:17 PM (IST)

Rae bareii News (शिवकेश सोनी): उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब अमेठी जनपद से पिता की अस्थियों को विसर्जन करने के लिए डलमऊ पहुंचे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों में आधा दर्जन लोग गंगा स्नान के लिए डुबकी लगाई। इस बीच दो सगे भाई समेत एक नाबालिक भतीजा गंगा में डूबने लगे और कुछ ही देर में हाहाकार के बीच जब तक मौके पर गोताखोर पहुंचे तब तक नाबालिग भतीजा समेत दो सगे भाई गहरी गंगा के कॉल के गाल में समा गए। गोताखोरों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया है। जिसमें नाबालिग समेत दो सगे भाइयों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस टीमें मौजूद है।
गंगा स्नान के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत
जानकारी के अनुसार डलमऊ गंगा घाट के रानी शिवाला के सामने अमेठी जनपद से अपने पिता की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए एक परिवार डलमऊ घाट पहुंचा था। विसर्जन के बाद गंगा स्नान के दौरान तीन श्रद्धालुओं के मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि एक नाबालिग समेत पांच युवक गंगा में नहाने उतरे थे। एक के बाद एक सभी डूबने लगे, हड़कंप पर मौके से तीन को बचा लिया गया वहीं दो सगे भाई समेत एक नाबालिग भतीजे की डूबकर दर्दनाक मौत के बाद गोताखोरों की मदद से उनके शवों को बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में उतर गए। मरने वाले एक ही परिवार के दो सगे भाई व एक नाबालिग भतीजा है जो अमेठी के जगदीशपुर के रहने वाले हैं।
अमेठी से पिता की अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ पहुंचे थे सभी श्रद्धालु
बता दे कि यह सभी श्रद्धालु अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर निवासी चंद्र प्रकाश, चंद्रमा कौशल, चंद्र कुमार कौशल, अनिल कौशल, विधि चंद्र कौशल, बाल चंद्र कौशल, घरम चंद्र कौशल, आयुष कौशल और आर्या डलमऊ के रानी शिवाला घाट निकट स्नान करने के लिए पहुंचे थे। सभी लोग स्नान कर रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगे भाई 60 वर्षीय चंद्र कुमार कौशल, 42 वर्षीय बाल चंद्र कौशल और नाबालिग 17 वर्षीय आर्यान भतीजा गहरे पानी में चले गए। इस कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई। इस बड़ी दुर्घटना के हादसे से घाट पर हड़कंप का माहौल बन गया। आसपास के स्थानीय लोग मदद को पहुंचे। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचा भारी पुलिस टीम ने जांच करते हुए सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया।
घटना की तत्काल खबर पाते ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों द्वारा हर संभव मदद के आदेश के साथ शोक संवेदनावक्त की है।