“राज्यसभा में भी जल्द पास हो तीन तलाक विधेयक’’

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 06:17 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा में तीन तलाक विधेयक की मंजूरी मिलने का स्वागत करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि कुरान और हदीस के खिलाफ इस परंपरा पर अविलंब रोक लगाए जाने की जरूरत है। मंच की संयोजक डॉ.शबाना आजमी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने विधेयक के समर्थन में जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया और राज्यसभा में विधेयक के जल्द पारित होने की मांग की।  

डॉ.आजमी ने कहा ‘‘ तीन तलाक कुरान और हदीस के खिलाफ है। हम इस कुरीति को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार और लोकसभा के सांसदों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। मुस्लिम महिलायें उम्मीद करती हैं कि लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी यह विधेयक बहुमत से पारित होगा। उन्होंने कहा कि यदि यह बिल राज्यसभा में भी इसी तरह पारित होता है तो तलाक के नाम पर अत्याचार सहने वाली मुस्लिम महिलाओं का जीवन बरबादी से बच जाएगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static