UP में भीषण हादसा : पिकअप वैन पलटने से 3 किसानों की दर्दनाक मौत, 8 घायल, हर तरफ चीख-पुकार और मातम
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:57 AM (IST)
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार दोपहर मेरठ-बागपत-सोनीपत राजमार्ग पर मीतली गांव के निकट सब्जियों से लदी पिकअप गाड़ी पलट जाने से तीन व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम डौला निवासी कुछ किसान शुक्रवार दोपहर पिकअप गाड़ी में सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे।
त्यागी ने बताया कि मीतली स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के पास पहुंचने पर अचानक वाहन का एक्सल टूट गया, इसके कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में वाहन के नीचे दबे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया, जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने 60 वर्षीय जान मोहम्मद उर्फ जानू, 50 वर्षीय रज्जू और 45 वर्षीय अशफाक को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

