Aajka Panchang: आज हो रहा है तीन अशुभ समय का निर्माण, पंचांग पढ़कर दिन की करें शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 08:43 AM (IST)

यूपी डेक्स: पंचांग के अनुसार 18 मई 2023, गुरुवार के दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। पंचांग में बताया गया है कि आज कई अशुभ समय का निर्माण हो रहा हैं, जिसमें मांगलिक कार्य करना उचित नहीं माना जाता है और इस दौरान व्यक्ति को कुछ सतर्कता बरतनी चाहिए जिससे उसकी दिन की शुआत अच्छी हो। विक्रमी सम्वत् : 2080, ज्येष्ठ प्रविष्टे 4, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक : 28 (वैशाख), हिजरी साल 1444, महीना शव्वाल, तारीख : 27, सूर्योदय : प्रात: 5.34 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.14 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : अश्विनी (प्रात: 7.23 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र भरणी, योग : सौभाग्य (सायं 7.37 तक) तथा तदोपरांत योग शोभन, चंद्रमा : मेष राशि पर (पूरा दिन-रात), प्रात: 7.23 तक जन्मे बच्चे को अश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (प्रात: 10.06) तक। दिशा शूल : दक्षिण एवं आग्नेय दिशा के लिए, राहू काल : दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : सावित्री चतुर्दशी,मेला शाढ़ी जातर (नगर, हिमाचल) प्रारंभ। 

PunjabKesari

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृष में
चन्द्रमा मेष में
मंगल कर्क में
बुध मेष में
गुरु मेष में
शुक्र मिथुन में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static