आगरा: शादी कर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई- दुल्हन की मां, भाई और भाभी की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 09:30 AM (IST)

आगरा: आगरा में एक कार के डिवाइडर में टकराने से उसमें सवार दुल्हन की मां, भाई और भाभी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आगरा के सदर क्षेत्र निवासी राजकुमार पाराशर की बेटी की शुक्रवार को टूंडला के मैरिज होम में शादी थी। रात में शादी होने के बाद शनिवार को पूरा परिवार घर लौट रहा था। एक कार में राजकुमार की पत्नी सुमन पाराशर, बेटा सौरभ, सौरभ की पत्नी अंजलि, बेटे गौरव की पत्नी गुंजन और बेटी शालू बैठी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक सुबह इनर रिंग रोड पर अनियंत्रित कार रोड किनारे की रैलिंग से टकरा गई। इस हादसे में राजकुमार की पत्नी सुमन, बेटा सौरभ और बेटे गौरव की पत्नी गुंजन की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना एत्मादपुर इंसपेक्टर अनुज सैनी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा गया और घायलों का डॉ. सरोजनी नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static