प्रतापगढ़: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:17 PM (IST)

प्रतापगढ़: फतनपुर थानाक्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना फतनपुर अंतर्गत फतनपुर और सुवंसा के बीच लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सुबह लगभग दस बजे हो रही बारिश के बीच कार और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई।

सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार राधेश्याम शर्मा (80) और उनके बेटे भरत भूषण शर्मा (55) की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी राजपत्ति (70), दो बेटे और एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजपत्ति को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। सिंह ने बताया कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static