ठेके पर शराब पीना तीन पुलिसकर्मी को पड़ा भारी: वीडियो वायरल पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:21 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): जनपद मुख्यालय पर कानून-व्यवस्था की रखवाली करने वाले तीन पुलिसकर्मी खुद कानून तोड़ते नज़र आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीनों पुलिसकर्मी वर्दी में ही शराब ठेके पर बैठकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अम्बेडकरनगर ने तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

बताया जा रहा है कि यह घटना जिला मुख्यालय के एक शराब ठेके की है, जहां एक दरोगा (उपनिरीक्षक) और दो सिपाही दिनदहाड़े वर्दी में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही आम जनता में पुलिस की छवि को लेकर सवाल उठने लगे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान की और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबन आदेश जारी किया। तीनों कर्मी वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात थे। एसपी ने साथ ही चेतावनी दी है कि पुलिस बल में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्दी में रहते हुए इस तरह की हरकत पुलिस विभाग की साख को धूमिल करती है। ऐसे कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में कोई अन्य कर्मचारी ऐसी गलती न करे। फिलहाल तीनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static