Kaushambi: यमुना नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:55 PM (IST)

कौशांबी: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया। पिपरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी दो सगे भाई रोहित (16) और मोहित (12) के साथ सूरज हेला (15) व अनिकेश (15) आज दोपहर यमुना नदी के सेवढ़ा घाट पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की सहायता से सभी को बाहर निकाल लिया, तब तक मोहित, रोहित और सूरज की मौत हो गई थी जबकि अनिकेश की जान बच गई। एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- दिल दहला देने वाली वारदात: विदेश जाने की बात से नाराज थी युवती, विवाद के दौरान प्रेमी युगल ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी युगल ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि युवती युवक के विदेश जाने की बात से नाराज चल रही थी। युवती ने युवक को घर बुलाया और दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान दोनों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static