बीजेपी सांसद के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बचे विनोद कुमार बिंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 12:57 PM (IST)

वाराणसी, ( विपिन मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बीजेपी सांसद की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में बीजेपी सांसद विनोद बिंद बाल बाल बच गए है जबकि उनके साथ काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिस वजह से कई लोगों को मामूली चोटें भी आई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने हादसे के बाद सांसद को दूसरी गाड़ी से गंतव्य को रवाना कर दिया है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरुहुआ गांव के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। सांसद के काफिले में साथ चल रहे लोगों के मुताबिक- एक्सीडेंट एक कार को बचाने के चलते हुआ। कार काफिले को ओवरटेक कर रही थी। हादसे में सांसद की फॉर्च्यूनर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटा दिया है। आवागमन को सुचारू रूप से चालू करा दिया है। घटना की जांच पड़ताल कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static