तिलक मिटाया, दाढ़ी नोची और लाठी-डंडों से पीटा…हमीरपुर में साधु पर दबंगों की बर्बरता, बोले- ‘गांव में रहने पर हत्या कर देंगे’
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 04:05 PM (IST)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साधु के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने न केवल साधु की लाठी-डंडों से पिटाई की बल्कि उसके माथे का तिलक मिटा दिया और दाढ़ी के बाल नोच डाले। गंभीर रूप से घायल साधु ने किसी तरह थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुरानी रंजिश का मामला
यह घटना बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव की है। पीड़ित साधु रमेश ने पुलिस को बताया कि 1986 में उसके पिता की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी। इसी पुराने झगड़े के चलते गांव के कुछ लोगों ने उससे दुश्मनी रखी। हत्या के बाद रमेश ने घर छोड़कर संन्यास ले लिया था और पूजा-पाठ में लग गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव वापस लौटा था, जिसकी भनक लगते ही पुराने दुश्मनों ने उस पर हमला कर दिया।
लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा किया
जानकारी के मुताबिक, रात में गांव के अरविंद साहू, पुष्पेंद्र साहू, राजू सिंह, उदयभान सिंह, दीपक, हरिप्रसाद और लाल दुपट्टा श्रीवास अपने साथियों के साथ साधु के घर में जबरन घुस गए। उन्होंने साधु की बुरी तरह पिटाई की, फिर माथे का तिलक जबरन मिटा दिया और दाढ़ी नोच दी। हमलावरों ने उसे अधमरा कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
घायल अवस्था में साधु किसी तरह बिवांर थाने पहुंचा और सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि हमलावरों ने गांव में रहने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि, “पीड़ित साधु की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

