Ghaziabad Incident: पति की बीमारी से तंग पत्नी ने तीन बच्चों संग खाया जहर, 2 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 12:07 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति की बीमारी से तंग आकर खौफनाक कदम उठा ली। दरअसल, पति की बीमारी को लेकर कई महीने से परेशान चल रही महिला ने शनिवार शाम अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। महिला और इकलौते बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बेटियों का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि यह घटना ट्रॉनिका सिटी इलाके के अमन विहार कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक अमन गार्डन कालोनी में मोनू परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी 30 वर्षीय मोनिका, बेटिया 11 वर्षीय चाहत उर्फ मनाली, छह वर्षीय साक्षी और तीन वर्षीय बेटा अंश है। मोनू इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित एक दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। शनिवार को वह दुकान पर गए थे। दोपहर में पत्नी मोनिका ने तीनों बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। उसकी बेटी मनाली और साक्षी की हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसी महिला ने इनकी हालत बिगड़ने की जानकारी पड़ोस में रह रहे महिला के जेठ सुंदर को दी। इस पर जेठ दोनों बच्चियों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं, लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि मोनू को करीब तीन माह पहले टीबी हो गई थी। उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहती थी। कुछ समय पूर्व मोनू के पिता राम सिंह की भी मौत टीबी की वजह से हो गई थी। पुलिस के मुताबिक परिवार में टीबी की बीमारी से हुई दो मौत से भयभीत महिला ने यह कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार