दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा..... हेट स्पीच मामले में आज खां को 2 साल की सजा, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 07:53 PM (IST)

लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में जुटी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में बैठकर रही है। पार्टी को छोड़ चुके कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी  फिर पार्टी में शामिल  हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी छोड़ चुके दारा सिंह चौहान इसी हफ्ते बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से विधायक थे हालांकि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।  रामपुर जिले की स्थानीय सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को दोषी ठहराते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई है। इसके पहले भी भड़काऊ भाषण देने के एक अन्य मामले में खान को सजा सुनाई जा चुकी है जिसके चलते उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवा दी थी।

1- Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव BJP का कैसे करेंगे सामना?  जब से पार्टी की कमान संभाले हैं तब से लगातर हारे चुनाव
Lok Sabha Election 2024: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगे हुए है। इसके साथ ही भाजपा और सपा दोनों ही पार्टियां 80 की 80 सीटों को जीतने की तैयारी कर रही है। वहीं, अखिलेश यादव ने भी NDA को हराने के लिए PDA फॉर्मूला का इजात किया है।

2- राजभर जाति को ST में शामिल करने के प्रस्ताव को दो माह में केंद्र को भेजे सरकार: इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दो माह के भीतर राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने का निर्देश दिया है। जागो राजभर जागो समिति की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि दो माह के भीतर केन्द्र को अपना प्रस्ताव भेज दें। केंद्र सरकार के 11 अक्टूबर 2021 के पत्र के संदर्भ में राज्य सरकार दो माह से अतिरिक्त समय दिया है। दरअसल, जागो राजभर जागो समिति की ओर से दाखिल अवमानना याचिका दायर की गई थी।

3- सेना में सबसे ज्यादा बलिदान देता है अहीर समाज, फिर भी अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं कर रही सरकार: शिवपाल यादव
इटावाः जिले में शनिवार को नुमाइश पंडाल में जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के शिवपाल सिंह यादव अहीर रेजिमेंट की फिर से मांग उठाई है।

4-यूपी सरकार ने कुछ ही घंटों में लौटाई आजम खान की सुरक्षा, राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
लखनऊः यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री आजम खां की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी है। इस बात की पुष्टि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने की है। मंडलायुक्त ने बताया कि इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश भी जारी हो गया है।

5- Prayagraj News: कहीं जल प्रलय से 'हाहाकार' तो कहीं बारिश की बूंद के लिए तरस रहे लोग, भुखमरी के कगार पर पटरी दुकानदार… जानें वजह
Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): एक तरफ जहां  उत्तर भारत के कई जिलों से जल प्रलय की तस्वीर सामने आई है। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, समेत कई राज्यों में बाढ़ का  भयावह रूप  देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश के लिए तरस रहे हैं।  

6-अवैध धर्मांतरण कराने वालों की खैर नहीं, धार्मिक शिक्षा और सोशल मीडिया की गतिविधि पर नजर रख रही ATS
लखनऊ: अवैध धर्मांतरण के प्रकरणों पर प्रभावी अंकुश लगाने की कवायद हो रही है। इसे लेकर सक्रिय एटीएस ने पश्चिम यूपी के कुछ शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों की सोशल मीडिया की गतिविधि पर नजर रखी हुई है। सोशल मीडिया की स्क्रीनिंग के साथ ही एटीएस धार्मिक शिक्षा से जुड़े कुछ केंद्रों पर नजर रख रही है।

7- 'सिंदूर और मंगलसूत्र न दिखे तो प्लाट खाली है...' महिलाओं को लेकर क्या बोल गए बाबा धीरेंद्र शास्त्री
यूपी डेस्क: ढोंगी या चमत्कारी इस विवाद में फंसे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर से एक नए विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है। दरअसर, वह प्रवचन के दौरान कहते हैं, 'किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।'

8- Pilibhit News: विकलांग मां की पिटाई कर रहा था भाई, युवक ने फावड़े से मारकर कर दी हत्या
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी विकलांग मां की पिटाई करते देख बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
9-  Hardoi News: एक बार माफ कर दो... सपा की चेयरमैन के पैरों में सिर रखकर गिड़गिड़ाते युवक का वीडियो वायरल
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा की पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष के पैरों के आगे सिर रखे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह उनके पैरों के आगे अपना सर रखकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान कुछ लोग तेज़ आवाज में माफ़ी मांगने की बात पीछे से कहते नजर आ रहे है।

10- राजस्थान में दलित लड़की की हत्या पर मायावती ने जताया दुख, बोलीं- 'भाजपा-कांग्रेस शासन में दलितों की सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं'
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने राजस्थान के करौली में एक दलित लड़की की हत्या को लेकर शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। करौली के टोडाभीम इलाके की रहने वाली लड़की का शव बृहस्पतिवार को एक कुएं में मिला था। उसका कथित तौर पर अपहरण किया गया था। लड़की के शव पर गोली के जख्म और तेजाब से जलाए जाने के निशान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static