पत्नी का अफेयर बना मौत की वजह: प्रेमी संग मिलकर दबाया गला, फिर शव को घसीटते हुए 25 KM दूर फेंका
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:34 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला और दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्दयता से हत्या कर दी। इस वारदात की कहानी जानकर इलाके के लोग भी सन्न हैं। यह पूरी घटना कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव की है।
कैसे बना प्रेम विवाह, फिर टूटा रिश्ता
मिली जानकारी के मुताबिक, नागेश्वर रौनियार (26) नाम के युवक ने करीब 6 साल पहले नेपाल की नेहा (22) से प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी। उनका एक प्यारा बेटा आदविक भी है। लेकिन एक साल पहले नागेश्वर किसी गंभीर मामले में फंसकर जेल चला गया। इसी बीच उसकी गैरमौजूदगी में उसके ही करीबी दोस्त जितेंद्र का उसकी पत्नी नेहा से नजदीकी रिश्ता बन गया।
जेल से लौटे पति को मिला धोखा
जब नागेश्वर जेल से बाहर आया, तो उसे पत्नी और दोस्त के रिश्ते की जानकारी मिली। उसने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की कि वह घर लौट आए, लेकिन नेहा अब जितेंद्र के साथ रहना चाहती थी। नेहा अपने बेटे को भी साथ ले गई और नागेश्वर को बिल्कुल अकेला छोड़ दिया।
बनाई गई खतरनाक साजिश
लगातार हो रहे झगड़ों और दबाव से परेशान होकर नेहा और जितेंद्र ने नागेश्वर को मारने की योजना बनाई। 12 सितंबर की रात, नेहा ने नागेश्वर को मिलने के लिए बिस्मिल नगर बुलाया। उसने नागेश्वर को शराब पिलाई, खुद भी बीयर पी। जब वह नशे में गहरी नींद में चला गया, तो नेहा ने उसके पैर दुपट्टे से बांध दिए। फिर नेहा ने जितेंद्र को बुलाया और दोनों ने मिलकर नागेश्वर का गला दबाया। जितेंद्र ने उस पर वार भी किए और नागेश्वर तड़प-तड़प कर मर गया।
शव को फेंकने की खौफनाक कोशिश
हत्या के बाद, किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने नागेश्वर के कपड़े उतारे, शव को नहलाया और फिर शव को बाइक पर लादा, उनके साथ उनका बेटा भी बाइक पर था। वे शव को लेकर 25 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह - निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर ले गए और वहां फेंक दिया। शव सड़क पर घिसटता रहा, जिससे उसके शरीर पर और भी चोटें आईं।
पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी
हत्या के बाद, नेहा और जितेंद्र मुंबई भागने की फिराक में थे। वे गोरखपुर से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। लेकिन नागेश्वर के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और कुछ जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से दोनों को परतावल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को जेल भेजा जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह मामला क्यों है चौंकाने वाला?
एक पत्नी ने अपने ही पति को जो कभी उससे प्यार करता था, बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही, अपने ही बेटे के सामने यह सब करते हुए उन्होंने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। यह मामला रिश्तों के गिरते मूल्यों और अंधे प्यार की भयानक मिसाल बन गया है।