व्यापारी अपहरण कांड: प्रेमिका से शादी के लिए दो बच्चों के पिता सुलेमान ने रची थी झूठी कहानी

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 06:08 PM (IST)

मैनपुरीः  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुए बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी फर्जी अपहरण कांड का प्रदेश पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जहां शादीशुदा दो बच्चों की माँ से शादी रचाने के लिए व्यापारी सुलेमान अल्बी ने ही अपने अपहरण की शाजिश रची थी। व्यापारी ने देनदारियों से बचने के लिए योजनाबद्ध ढंग से स्वयं के अपहरण का सनसनीख़ेज़ वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र के बरनाहल,मैनपुरी मार्ग के गंगसी कुचेला के पास का है। जहां व्यापारी सुलेमान पहले से ही शादीशुदा है और वह दो बच्चों का पिता भी है। घटना की साज़िश में शामिल उसके भाई सद्दाम हुसैन,  ड्राइवर इमरान इमामी और इसके जिगरी दोस्त ज़ाहिद को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static