इटावा में बड़ा हादसा: दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे कई डिब्बे, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 12:27 PM (IST)

इटावा: यूपी के इटावा में भरथना रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। ये हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर हुआ।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए। हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है।