UP में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांस्फर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 08:37 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार का ट्रांस्फर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पद पर किया गया है।

बता दें कि संस्थागत वित्त विभाग एवं बाहृय सहायतित परियोजना विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल को राज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हे राज्य सर्तकता आयोग एवं प्रशासनधिकरण का अध्यक्ष तथा प्रशासनधिकरण ।। के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा ,महिला कल्याण तथा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक एस राधा चौहान का तबादला अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त,संस्थागत वित्त विभाग एवं बाहृय सहायतित परियोजना विभाग के पद पर किया गया है। वह राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।       

चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार का तबादला चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर किया गया है जबकि इस पद पर काबिज डॉक्टर रजनीश दुबे अब अपर मुख्य सचिव नगर विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम तथा राज्य मिशन निदेशक,स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के पद पर होंगे।ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव,जल विद्युत निगम और यूपीपीसीएल के एमडी एम देवराज को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और एमडी के अलावा जल निगम एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं पारेषण निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static