UP में तेज गति से दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 41 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांस्फर

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 01:34 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 41  अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मेरठ, देवीपाटन, बरेली, लखनऊ व कानपुर में मंडलायुक्त तथा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर और मीरजापुर में नए डीएम भेजे गए हैं। तीन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों की भी तैनाती की गई है। मंगलवार को कैबिनेट की तीसरी मीटिंग से ठीक पहले यह फेरबदल किया गया।

यह है लिस्ट-
राजन शुक्ला, डॉ. आशीष कुमार गोयल, चंद्रकांत, के. राम मोहन, अमित गुप्ता, मुरली मनोहर लाल, आलोक कुमार तृतीय, संजय अग्रवाल, डॉ. प्रभात, सुधीर कुमार, हिमांशु कुमार, प्रभांशु, डॉ. पीवी जगनमोहन, सत्येन्द्र सिंह, प्रभुनारायण सिंह, अरविन्द कुमार, अनिल गर्ग, डॉ. अनीता भटनागर जैन, सुरेश चंद्रा, मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन, पीके महान्ति, संध्या तिवारी, राजीव रौतेला, रुद्रप्रताप सिंह, धीरज साहू, लीना जौहरी, रमाकांत पाण्डेय, मार्कण्डेय शाही, कुमार रविकांत सिंह, राकेश कुमार सिंह संदीप कौर की नियुक्ति हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static