दर्दनाक हादसा: अलाव ताप रहे लोगों पर गिरी दीवार, दो की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 07:44 PM (IST)

बदायूँ: जिले के सहसवान क्षेत्र में रविवार को अलाव जलाकर ताप रहे लोगों पर अचानक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गढ़ी गांव के रहने वाले नरेशपाल की पुत्रवधू ने बेटी को जन्म दिया था।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई तथा इस पर गांव के तमाम लोग शोक में शामिल होने वहां पहुंचे और पशुशाला के निकट दीवार के सहारे अलाव जलाकर ताप रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार ढह गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मनवीर सिंह, नरेश पाल, रायसिंह, अवधेश और रूम सिंह मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक रूम सिंह (60) और नरेश पाल (55) की मौत हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि बाकी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की