Ballia: अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा मरीजों का उपचार, जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 02:57 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के जिला अस्पताल में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।       

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिये सोमवार को जांच के आदेश दिये गये थे। इस पर मंगलवार को जांच शुरु कर दी गयी है। गौरतलब है कि वीडियो में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते डाक्टरों को देखा जा सकता है।       

अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरु करा दी है। इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। वीडियो में एक डॉक्टर स्ट्रेचर पर महिला मरीज की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना गत 10 सितंबर की बतायी गयी है। जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. आर.डी. राम ने बताया कि बिजली कटौती के बाद जनरेटर में बैटरी लगाई जा रही थी, जिसकी वजह से यह परेशानी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static