पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:35 AM (IST)

वाराणसीः जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए हवलदार पदम बहादुर श्रेष्ठ और राइफलमैन गामिल कुमार श्रेष्ठ को 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (जीटीसी) सेना के जवानों ने सशस्त्र सलामी दी। उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
PunjabKesari
इससे पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान से दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हवाई अड्डा से शहीदों के पार्थिव शरीर 39 जीटीसी परिसर पहुंचने पर उनके परिजनों एवं अन्य जवानों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अंतिम दर्शन किए।
PunjabKesari
हवलदार पदम और राइफलमैन गामिल ने 39 जीटीसी में ट्रेनिंग ली थी। पदम करीब 17 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे, जबकि गामिल 2017 में यहां ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जम्मू-कश्मीर में तैनात किए गए थे। असम निवासी शहीद पदम एवं नेपाल के रहने वाले गामिल रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static