पति की पिटाई से परेशान पत्नी ने खुद को मारी गोली, परिजनों ने चुपके से किया अंतिम संस्कार, पुलिस बोली-हमें कोई जानकारी नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 11:08 AM (IST)

बरेली: भुता क्षेत्र के एक गांव में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। गुस्से में पत्नी ने सोमवार सुबह घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महम्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बिना जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी गांव में चर्चा होती रही।

PunjabKesari

तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थी मृतका
खटेली गांव निवासी एक युवक पत्नी और तीन बच्चों के साथ गांव में ही अपने भाइयों से अलग रहता है। वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है। रविवार को रोजाना की तरह उसने पत्नी की पिटाई की, जिससे गुस्से में आकर पत्नी ने सोमवार की सुबह 5 बजे घर में रखे तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन, मामला पुलिस तक पहुंचता कि परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि, थाना प्रभारी राजेश बाबू का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, कोई तहरीर देगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

पुलिस को इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिलीः एसएसपी
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना संज्ञान में नहीं है, फिर भी एक बार घटना के विषय में पता करवाता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static