झगड़े से परेशान महिला ने खुद को लगाई फांसी, मौत की खबर सुन...पति ने भी 4 मंजिला इमारत से कूदकर दी जान

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 05:20 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी के आत्महत्या के बाद पति ने भी अस्पताल की 4 मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। जिससे हालत गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई।

ताजा मामला जिले के उसर गांव का है। यहां रविवार के दिन नरेंद्र अहिरवार की पत्नी पूजा ने गृह क्लेश के चलते साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया था। जिसके बाद पति की नजर पूजा पर पड़ी तो उसे फंदे से उतारा गया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया, लेकिन महिला के मायके वाले उसे इलाज के लिए झांसी की जगह ग्वालियर ले गए। जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

वहीं, पति ने अपनी पत्नी की मौत की खबर सुन ग्वालियर की 4 मंजिला अस्पताल से छलांग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूरे घर में मातम छा गया। जब गांव में दोनों के  वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static