बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब राजू भैया को बना दिया जाए CM: जमीर उल्लाह
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 02:32 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे दिवंगत कल्याण सिंह बाबूजी के निधन के बाद भाजपा खेमे में शोक की लहर है। वहीं अब इसे लेकर जिले में विपक्षी पार्टियां राजनीति करती नजर आ रही हैं। बीते कल तक जो लोग कल्याण सिंह को विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस का मुख्य आरोपी कहते हुए नहीं थक रहे थे। आज वही लोग उनके पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को उत्तर प्रदेश का 6 माह के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे है। इस लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिख उनके बेटे राजवीर सिंह और राजू भैया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की है कि आप दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तेरहवीं में आ रहे हैं। लेकिन उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब उनके पुत्र राजवीर सिंह और राजू भैया को 6 माह के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दें। हालांकि, इस बयान को अधिकतर लोग राजनीतिक प्रोपेगेंडा बता रहे हैं।