बस्ती में भगवान भरोसे इलाजः फर्श पर तड़पता रहा मरीज, डॉक्टर गायब
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:39 PM (IST)

बस्ती: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर रात में आपको इमरजेंसी पड़ जाए तो आप का इलाज भगवान भरोसे ही होगा। ताजा मामला कुदरहा सीएचसी का है। जहां पर सुरेंद्र नाम के युवक का एक्सीडेंट हो गया। परिजन बीती रात 11 बजे सीएचसी ले गए लेकिन रात में डॉक्टर समेत सभी स्टाफ नदारद मिले। घायल युवक अस्पताल के फर्श पर तड़पता रहा। घंटों बीत जाने के बाद भी जब कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा तो परिजन थक-हार कर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग शासन की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मंशा पर पानी फेर रहा है। शासन का आदेश है कि डॉक्टर अस्पतालों पर रात्रि निवास करेंगे ताकि किसी मरीज को इमरजेंसी में इलाज की असुविधा न हो लेकिन जिस तरह से अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे है।
डाक्टरों की संवेदनहीनता का वीडियो वायरल
अस्पताल में डाक्टरों की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि घायल युवक फर्श पर पड़ा है उसको पूछने वाला कोई नहीं है। पूरे अस्पताल से स्टाफ नदारद है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों में अगर आपको अचानक इमरजेंसी में इलाज कराना हो तो आप क्या करेंगे। जनपद के ज्यादातर सीएचसी, पीएचसी का यही हाल है। शासन के निर्देश के बाद भी डॉक्टर अस्पताल पर रात्रि निवास नहीं करते हैं।
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी सख्त कार्रवाईः सीएमओ
जब इस मामले में सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सीएचसी पर रात्रि निवास करने का आदेश है। अस्पताल में किस डॉक्टर की ड्यूटी थी पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। अस्पताल में घायल युवक का इलाज हुआ की नहीं हुआ, जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप