कोठी बनी थी ''रात वाला अड्डा'', बेडरूम में मिली शक्तिवर्धक दवाएं, विदेशी तेल और बुटीक की बुक; छांगुर बाबा के पाप का सच आया सामने!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:11 PM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे पूरा मामला और भी गंभीर हो गया है।

क्या मिला छांगुर बाबा की कोठी में?
कोठी के बेडरूम से पुलिस और एटीएस को कई आपत्तिजनक और महंगे सामान मिले। जैसे शक्तिवर्धक दवाइयां, विदेशी तेल, शैंपू, साबुन, फ्लोर क्लीनर अस्वी बुटीक की बिल बुक – जो अवैध लेनदेन की ओर इशारा करती है, धार्मिक किताबें और एक सीक्रेट रूम, कोठी की दीवारों पर कंटीली तारों में बिजली का करंट, इन सभी चीजों से ये शक और मजबूत हो गया कि बाबा का नेटवर्क अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग से जुड़ा हुआ है।

बुलडोजर कार्रवाई का दूसरा दिन
मंगलवार को शुरू हुई यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। 8 बुलडोजर लगाए गए हैं। कोठी के 70 कमरों में से 40 कमरे अवैध पाए गए। यह कोठी तीन बीघे ग्राम सभा की जमीन पर बनी थी।  मई-जून 2025 में तीन बार नोटिस दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसलिए अब अवैध निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है।

छांगुर बाबा का काला कारोबार
यूपी एटीएस ने लखनऊ के एक होटल से छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया। बाबा पर आरोप है कि वह लोगों को धार्मिक लालच, प्यार का झांसा और धोखे से धर्म परिवर्तन करवाता था। जांच में खुलासा हुआ कि इसके नेटवर्क में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का विदेशी लेनदेन हुआ। बाबा की देहरादून, मुंबई और कई इस्लामी देशों से कनेक्शन मिले हैं। एक परिवार – नवीन रोहरा और उनकी पत्नी नीतू – को भी धर्मांतरण के लिए उकसाया गया। धर्म बदलने के बाद उनके नाम जमालुद्दीन और नसरीन हो गए।

मनी लॉन्ड्रिंग और विदेश से फंडिंग की जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर बाबा पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस शुरू किया है। जांच में सामने आया कि गैंग के 40 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स में भारी रकम जमा हुई। बाबा का एक साथी मोहम्मद अहमद खान, जो पैसों का नेटवर्क संभालता था, फरार है।

अस्वी बुटीक का भी कनेक्शन
बाबा की सुभाषनगर में अस्वी नाम की एक बुटीक की दुकान भी है। वह दुकान आम दिनों में खुली रहती थी, लेकिन जांच में सामने आया कि वहां से भी अवैध लेनदेन होता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static