AC कोच में चल रहा था बड़ा खेल, तभी पड़ी टीटी की नज़र; यात्री से मांगा टिकट तो उसने निकाला कुछ ऐसा, भौचक्‍के रह गए सभी यात्री, फिर ट्रेन में जो हुआ जान हिल जाएंगे आप!

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:10 PM (IST)

आगरा: उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अनुसार आगरा मंडल के विभिन्न रेल सेक्‍शन में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 4 किलाबंदी जांच , 3 औचक, 2 स्पॉट और 9 मजिस्ट्रेट जांच कराई गईं। जांच के दौरान बड़ी संख्‍या में यात्री पकड़े गए और उन्हें पेनाल्‍टी देनी पड़ी। इससे रेलवे का काफी राजस्‍व वसूल हो गया। 

इसी अभियान के चलते आगरा डिवीजन में चलने वाली एक ट्रेन में टीटी एसी कोच में चढ़ा और टिकट की जांच करने लगा। यह देख कोच में कई यात्रियों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। वहीं कुछ यात्री टॉयलेट की ओर भागे। यह सब हो ही रहा था कि तभी टीटी ने एक यात्री से टिकट मांगा। यात्री ने जेब से टिकटों का बंडल निकाला और टीटी के हाथ में थमा दिया। फिर यात्री बोला-लो, चेक कर लो। यह देख टीटी ने उसकी चालाकी पकड़ ली और यात्री को पेनाल्‍टी चुकानी पड़ी। 

48 हजार से अधिक यात्रियों से वसूले गए 3.03 करोड़ 
बता दें कि जांच के दौरान कुल 48867 यात्रियों से 3.03 करोड़ रूपये वसूले गए। यह जून 2025 के लक्ष्य से 2.67% अधिक है। बिना टिकट यात्रा करने वाले 22975 यात्रियों से 1.72 करोड़ रुपये वसूले गए। अनियमित यात्रा करने वाले 25461 यात्रियों से 1.30 रुपये करोड़ की वसूली की गई। बिना बुक लगेज के साथ 4 यात्रियों से 3670 रुपये वसूले गए। वहीं गंदगी फैलाने वाले 427 यात्रियों से 46,250 रुपये जुर्माना वसूला गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static