स्मृति ईरानी ने सांसद के रूप में ली शपथ, ट्वीट कर अमेठीवासियों के प्रति जताया आभार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:16 AM (IST)

अमेठीः अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर पहली बार निचले सदन के सदस्य के रूप में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

इस संबंध में स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज अमेठी से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया एवं अमेठीवासियों के प्रति आभार जिन्होंने बीजेपी व मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय कपड़ा मंत्री ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी को 55 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया। लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर भाजपा नेता की जीत अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static