ट्विन टावर ध्वस्त: विस्फोट वाले दिन बिजली, पीएनजी,पानी और ट्रैफिक रहेगा बंद, देखें शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 12:58 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को 2.30 बजे 9 सेकंड में ध्वस्त हो जाएगा। ट्विन टावर को ध्वस्त करने का दिन रविवार का है। उस दिन सभी की छुट्टी रहेगी। लोग दिन में अपने-अपने घरों पर रहेंगे, लेकिन फिर भी बिजली व ट्रैफिक बंद या डायवर्ट होता है तो लोग उसी के अनुसार अपना शेड्यूल बनाएंगे। खाना बनाने से लेकर बाहर घूमने जाने तक का प्लान शेड्यूल जानकर ही तय करेंगे। वहीं, आसपास और रोजाना नोएडा आने जाने वाले लोग यह जानना चाह रहे हैं कि विस्फोट के समय क्या चीजें बंद हो सकती हैं और कितनी देर तक बंद रहेंगी।

दरअसल, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट जिसकी देखरेख में विस्फोट किया जा रहा है। इसके मुख्य वैज्ञानिक डीके कानूनगो बताते हैं कि विस्फोट के समय बिजली, गैस, पानी और ट्रैफिक आदि सब कुछ बंद रहेगा, लेकिन सभी का शेड्यूल अलग-अलग है। सभी चीजें एक साथ नहीं बंद की जाएंगी। जितनी देर की जरूरत है, उतनी देर ही बंद की जाएगी, जिससे लोगों को असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय दोपहर 2.15 से 2.45 तक यमुना एक्सप्रेस वे को बंद रखा जाएगा। यमुना एक्सप्रेस के बंद होने पर महामाया फ्लाईओवर से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा आसपास की कनेक्टिंग सड़कों को भी बंद कर दिया जाएगा। वहीं, दोपहर 12 बजे से आसपास के इलाकों में पीएनजी लाइन को बंद कर दिया जाएगा। विस्फोट होने के बाद पूरी जांच की जाएगी। जब सब कुछ ठीक हो तभी पीएनजी चालू की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static