VIDEO: 20 साल बाद पूर्वांचल के दो बड़े माफिया होंगे आमने-सामने, MP-MLA स्पेशल कोर्ट में Mukhtar की होगी पेशी

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 07:18 PM (IST)

UP DESK: गाजीपुर के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में 3 जनवरी को माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं... दरअसल माफिया बृजेश सिंह  के खिलाफ मुख्तार अंसारी की कोर्ट में गवाही होगी... वहीं बांदा जेल से पूर्व सांसद को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाएगा...  इस मामले में मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर अपनी गवाही दर्ज करानी होगी...

बता दें कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने माफिया मुख्तार को मामले में गवाही के लिए 3 जनवरी को तलब किया है...  माफिया मुख्तार की गवाही के दौरान कोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह को भी कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है... मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के आमने सामने होने को लेकर एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि बृजेश तारीख पर खुद और उनके वकील की कोर्ट में पेशी होती रही है... ऐसे में वो आ सकते है... लेकिन मुख्तार अंसारी को फिजिकल के तौर पर पेश होने के लिए 3 जनवरी को आदेश दिया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static