श्रावस्ती में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत; मासूम समेत 3 की हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 06:17 PM (IST)

Shravasti News,(दुर्गेश शुक्ला): श्रावस्ती में फिर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं मासूम समेत तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। आनंन-फानन में सभी घायलों को इकौना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों की हालत नाजुक देखते हुए, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती के एयरपोर्ट श्रावस्ती के सामने की है। जहां पर इकौना और एयरपोर्ट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही सोनू और थानेदार नाम के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों गोपालपुर और तेंदुआ पंडित गाँव के रहने वाले बताये जा रहे है।
PunjabKesari
वंहीं मासूम समेत तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें डॉक्टर ने औपचारिक इलाज करके मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static