टला हादसा: वाराणसी में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 05:41 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गये, इससे रेल यातायात कुछ समय के लिये बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी में कोई सामान नहीं लदा था। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के सिर्फ दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, इससे रेल लाइन पर रेल परिचालन को कुछ समय के लिये रोकना पड़ा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि यथाशीघ्र रेल रूट बहाल किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।