कुशीनगर जिला अस्पताल की दो डायलिसिस मशीनें खराब, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 07:53 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में लगी दस में से दो डायलिसिस मशीन खराब हो गई है। इसके चलते मरीजों की डायलिसिस की समस्या और बढ़ गई है। इससे पहले जहां दस मशीनों से 40 मरीजों की डायलिसिस होती थी, अब सिर्फ आठ मशीन से 32 मरीजों की डायलिसिस होती है। अभी कुछ दिन पहले ही डीएम ने निरीक्षण के दौरान मरीजों की अधिक संख्या की जानकारी होने पर तीन के बजाय चार शिफ्टों में डायलिसिस करने का निर्देश दिया था।

जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना एक नवंबर, 2018 को हुई थी। डीसीडीसी हेल्थ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की तरफ से संचालित इस यूनिट में दस मशीनें लगी हैं। तीन शिफ्टों में इस यूनिट में किडनी के रोगियों की डायलिसिस हो रही थी लेकिन पिछले सप्ताह इसका निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्रतीक्षा सूची में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए चार शिफ्टों में डायलिसिस करने का निर्देश दिया था। उस समय 133 मरीज प्रतीक्षा सूची में थे।      

डीएम के निर्देश पर यहां चार शिफ्टों में डायलिसिस शुरू कर दी गई है। हालांकि प्रतीक्षा सूची में शामिल अभी कुछ ही मरीजों को चौथे शिफ्ट में लिया गया है। एक तरफ शिफ्ट बढ़ाकर मरीजों की परेशानी कम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन दूसरी ओर दो मशीनें खराब हो गई हैं। इस वजह से डायलिसिस में फिर परेशानी खड़ी हो गई है। डायलिसिस यूनिट के सेंटर इंचार्ज मोहम्मद कैश ने बताया कि दो डायलिसिस मशीनों के खराब होने की सूचना उन्होंने सेवा प्रदाता कंपनी को दे दी है। शुक्रवार को इसे ठीक कराने के बारे में बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static