90 सेकेंड में उजड़े दो परिवार...हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अब तक 6 कांवड़ियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 01:12 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आए एक और कांवड़िये की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे घटना में जान गंवाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़कर छह हो गई। हाईटेंशन तार की चपेट में आए पांच कांवड़ियों ने शनिवार रात दम तोड़ दिया था। वहीं, पांच अन्य कांवड़ियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रविवार को बातचीत में हादसे में छह कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी के मुताबिक, जांच कमेटी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) और विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच कमेटी 48 घंटों के भीतर जांच रिपोर्ट देगी। उधर, पश्चिमांचल विद्युत तिरण निगम (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने कहा कि ऊर्जा निगम की टीम हादसे की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
भावनपुर थाना पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों की पहचान प्रशांत सैनी (14), हिमांशु सैनी (16), महेंद्र सैनी (45), लख्मी (45), मनीष (18) और लक्ष्य (12) के रूप में हुई है। इससे पहले, मीणा ने शनिवार रात को बताया था कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के लोग शनिवार रात करीब सवा आठ बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से कांवड़ लेकर लौट रहे थे, लेकिन उनका वाहन गांव के बाहर एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे 10 लोग करंट लगने से झुलस गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static