रील का भूत है भईया! दो लड़कियों ने बीच सड़क पर किया अश्लील डांस, देखने वालों ने फेर ली नजर...VIDEO देखें
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:20 PM (IST)

Ladki Ka dance Video: इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर चंद लाइक और व्यूज़ पाने के लिए किसी हद तक जा रहे हैं। आए दिन लोगों का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। अब एक और वीडिया वायरल हो रहा जिसमें दो लड़कियों ने शहर की एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक रोक कर डांस करते हुए रील बनाई।
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 17 अप्रैल को शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिखा कि एक लड़की वेस्टर्न ब्लैक ड्रेस में और दूसरी ट्रेडिशनल गुलाबी कपड़ों में सड़क के बीच डांस कर रही हैं, जबकि उनके चारों तरफ ट्रक, कारें और बाइक गुजर रही हैं।
सड़क पर लड़कियों का डांस
इस वायरल रील में दिख रहा है कि बिना किसी का परवाह किए दोनों लड़कियां किस तरह से बीच सड़क पर मस्ती कर रही हैं। सड़क से लगातार ट्रक, कारें, बाइक और ऑटो गुजर रहे हैं, लेकिन दोनों लड़कियां बेफिक्री से रील बनाने में लगी हुई हैं. लड़कियों की इस हरकत को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. कई लोगों ने इन लड़कियों की गिरफ्तारी की भी मांग की।
बताया जा रहा है कि यह वीडिया पंजाब के लुधियाना का है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस में यह मामला पहुंचा है और इसकी जांच की जा रही है।