UP के इस जिले में एक ही दिन में दो भीषण हादसे : 3 दर्जन से भी अधिक लोग प्रभावित, केबिन काटकर निकाला गया ट्रक चालक

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 01:52 PM (IST)

Lucknow Road Accident : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो भीषण सड़क हादसे हो गए। एक हादसा कानपुर से लखनऊ आ रहे ट्रक के साथ हुआ। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा लखनऊ के पारा में हुआ। दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस तिकुनिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं एक का हाथ कट गया। 

केबिन काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाला गया 
लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में रविवार तड़के अनियन्त्रित ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक दिनेश उम्र 28 वर्ष उसके केबिन में फंस गया। एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने केबिन काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाला। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सरोजनीनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

एक यात्री का कटा हाथ 
लखनऊ के पारा में बस पलटने से उसमें सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को निकला। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस घटना में एक सवारी के हाथ कट जाने की भी खबर है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static