दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपये, पति ने काट डाली पत्नी के हाथ की नस
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 09:42 PM (IST)

बरेली: दहेज में दो लाख की मांग पूरी न होने पर पति समेत अन्य ससुरालियों ने महिला के हाथ की नसें काटकर हत्या का प्रयास किया। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दहेज की मांग कर रहे थे ससुराली
संजयनगर निवासी रुचि ने बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। उनका विवाह वर्ष 5 नवंबर 2022 को सीबीगंज के गांव अटरिया निवासी अजय राजपूत के साथ हुआ था। शादी में उनकी मां ने छह लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी पति अजय, ससुर दुलीराम, सास शांति देवी, ननद रचना व सुधा दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे।
पीड़िता ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
आरोप है कि उसके पति एक लड़की से बात कर रहे थे, जब उसने पूछा तो पति ने उनकी हाथ की नस काट दी। शोर मचाने पर आरोपियों ने घर से धक्के मारकर निकाल दिया। पीड़िता के परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी दो लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे।