UP में गुंडई-दुस्साहस की इंतहा! एक ही परिवार की 2 नाबालिग लड़कियों को उठा ले गए दबंग, अब 2 इनामी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:21 PM (IST)

बहराइच: बहराइच (Bahraich) जिले के एक गांव से अपहरण (Kidnap) कर तेलंगाना ले जाई गई एक ही परिवार (Family) की दो नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) को पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है और दो कथित अपहर्ताओं को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बहराइच के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही परिवार की 14 और 16 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों का 11 मार्च को उसी गांव के इम्तियाज (20) और छोटकऊ उर्फ वसीम (22) ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 12 मार्च को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अपहर्ताओं की गिरफ्तारी और बच्चियों की बरामदगी के लिए कई टीम गठित की तथा आरोपी दोनों युवकों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया।
अपहरण में मददगार आरोपियों के परिवार की 3 महिलाओं को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि अपहरण में मददगार आरोपियों के परिवार की 3 महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तफ्तीश के दौरान सर्विलांस की मदद से बच्चियों और अपहर्ताओं की लोकेशन से पता चला कि पीड़ित और आरोपी तेलंगाना के करीमनगर में हैं। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस की टीम तेलंगाना पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहायता से करीमनगर जिले के थाना कोथापल्ली के कुर्थी गांव से बच्चियों को बरामद किया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी इम्तियाज तथा छोटकऊ को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 2 अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति
एसपी ने बताया कि अपहृत बच्चियों को ‘वन स्टॉप सेंटर' (सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा के लिए एक केंद्र) भेजा गया है, जहां से काउंसलिंग के बाद किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर उन्हें उनके परिजनों के पास अथवा अन्य सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। पुलिस अपहर्ताओं के स्थानीय एवं तेलंगाना संपर्कों सहित सभी पहलुओं पर नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है फिर भी एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि अपहरण की घटना प्रकाश में आने के बाद मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता