संभल हिंसा में दो आरोपी और गिरफ्तार, मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान भड़की थी हिंसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 07:58 PM (IST)

संभल: जिले में पिछले महीने जमा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। स्थानीय पुलिस ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि नखासा थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को पक्का बाग हिंदू पुरा खेड़ा में हिंसक पथराव हुआ था। इस दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल जला दी गई थी और पुलिस की पिस्टल की मैगजीन और कारतूस भी लूट लिए गए थे। इसके बाद नखासा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

बयान के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनस और मोहम्मद सूफियान नामक व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संभल में पिछली 19 नवंबर को एक स्थानीय अदालत द्वारा मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराए जाने का आदेश दिए जाने के बाद से तनाव की स्थिति थी। उसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी तथा अनेक अन्य घायल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:-  सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, तांत्रिक क्रिया के लिए की गई थी युवक की हत्या.... 4 आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने जून 2024 में दिल्ली के एक युवक की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र और काले जादू के जरिए करोड़ों रुपए कमाने की साजिश थी। इस मामले में पुलिस ने पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि अब मुख्य आरोपी सहित 4 और लोगों को पकड़ लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static