''आज तुम्हें एक अच्छा तोहफा देंगे...'' बोलकर महिला वकील पर Acid Attack ?

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 06:19 PM (IST)

लखनऊ/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कस्बे में एक अदालत परिसर में एक महिला अधिवक्ता के खिलाफ दो लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। ये लोग दो मामलों में आरोपी हैं, जिसमें वह दूसरे पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थी। महिला वकील के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को सुबह करीब 10.30 बजे ठाकुरद्वारा तहसील में हुई। महिला वकील शशिबाला ने अपनी शिकायत में कहा कि बृहस्पतिवार को उनके किराएदार सत्येंद्र ने उन्हें तहसील के मुख्य द्वार के पास छोड़ा। 

"आज (हम) तुम्हें बहुत अच्छा तोहफा देंगे।" 
करीब एक मिनट बाद वहां पहले से ही बैठे सचिन कुमार ने अपने रिश्तेदार नितिन कुमार के साथ छिपकर महिला की हत्या करने और उसका चेहरा बिगाड़ने की नीयत से पीछे से उस पर तेजाब (ज्वलनशील पदार्थ) डाल दिया। सचिन कुमार और नितिन कुमार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने उसकी कनपटी पर देसी पिस्तौल भी लगा दी और कहा, "आज (हम) तुम्हें बहुत अच्छा तोहफा देंगे।" शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि जब उसने शोर मचाया तो अन्य साथी अधिवक्ता उसे बचाने के लिए दौड़े, जिससे दोनों हमलावर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर मौके से भाग गए। 
तेजाब (एक घातक पदार्थ) ने अधिवक्ता के कपड़े जला दिए, और वह जल गई। शिकायतकर्ता वकील ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह सचिन और नितिन के खिलाफ ठाकुरद्वारा अदालत में कुछ मामलों की पैरवी कर रही है, जिसके चलते दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। 

एसपी का बयान 
पुलिस ने बताया कि सचिन और नितिन के खिलाफ मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने में बीएनएस की धारा 124 (1) (स्वेच्छा से तेजाब आदि का उपयोग करके गंभीर चोट पहुंचाना) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार को मीडिया को बताया, "घटना संदिग्ध लग रही है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी किसी दूसरी जगह पर दिखाई दे रहे हैं। और, यह एसिड अटैक का मामला नहीं है; किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि महिला पर हमला करने वाले आरोपियों के काशीपुर (उत्तराखंड) में आने-जाने का पता चला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static