पति के तलाक देने से नाराज थी महिला, दुकान के बाहर बैठे पूर्व पति पर तेजाब फेंककर लिया बदला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 08:41 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तलाकशुदा महिला ने अपने पति से बदला लेने के लिए उस पर तेजाब फेंक दिया। पति ने अपने चेहरे को तो बचा लिया, लेकिन तेजाब उसके हाथ पर गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला उधमपुर गांव के निवासी शौकत शाह से जुड़ा हुआ है, जिनकी गारमेंट्स की दुकान अहरों गांव में है। शौकत की शादी 4 साल पहले बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बूची जाफरपुर गांव की नाजिश बेगम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दंपति के बीच विवाद होने लगे। दोनों के बीच कई बार पंचायत और समझौते का दौर भी चला, लेकिन रिश्ते में तनाव बना रहा। शौकत शाह ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने नाजिश को तलाक दे दिया। इसके साथ ही दहेज के रूप में मिले सामान के बदले उन्हें 5 लाख रुपए भी दिए। फिर भी नाजिश ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना जारी रखा।

तलाकशुदा महिला ने पति पर फेंका तेजाब
बताया जा रहा है कि सोमवार को शौकत अपनी दुकान पर बैठा था, तभी नाजिश वहां आई और उसने बोतल में भरा तेजाब शौकत पर फेंक दिया। शौकत ने तुरंत अपने चेहरे को बचा लिया, लेकिन तेजाब उसके हाथ पर गिर गया। इस दौरान नाजिश के साथ दो अन्य लोग और एक महिला भी थीं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, और थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक नाजिश फरार हो चुकी थी।

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की
इसके बाद शौकत शाह ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तलाकशुदा नाजिश बेगम, रियाजत अली, कौशर अली और फातिमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी पैदल दुकान तक पहुंचे थे, लेकिन उनके पास एक गाड़ी भी खड़ी थी, क्योंकि वे शीशगढ़ के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई लोगों ने घटना की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static