पूर्व BJP सांसद के फुफेरे भाई पर जानलेवा हमला, बांके से काटे हाथ-पैर, पीड़ित की हालात गंभीर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 02:20 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : बरेली के आंवला से पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के फुफेरे भाई पर सड़क किनारे फड़ लगाने वालों ने गुरुवार की रात जानलेवा हमला कर दिया। युवक के हाथ-पैर काट दिए। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिठौरा के मोहल्ला काहरान निवासी युधिष्ठिर कस्बे में पीलीभीत रोड पर बाजार के सामने चाट का ठेला लगाता है। उसका पड़ोस में एक फड़ लगाने वाले से विवाद चल रहा है। गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे युधिष्ठिर अपना ठेला लेकर लौट था। आरोप है कि रास्ते में संतोष वर्मा के मकान के सामने पड़ोस में सड़क किनारे फड़ वाले ने उन्हें घेर लिया। पहले तो हमलावरों ने युधिष्ठिर को बुरी तरह पीटा और बाद में धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। युधिष्ठिर का एक पैर और हाथ काट दिया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया।

घायल से मिलने पहुंचे सांसद धर्मेंद्र
युधिष्ठिर आंवला के पूर्व सांसद का फुफेरा भाई है। हालांकि पुलिस जांच कर रही थी। इधर, सूचना मिलने पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप युधिष्ठिर से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की तलाश हो रही है। अभी घटना की तहरीर नही आई है। शुक्रवार को तहरीर मिलने की संभावना है। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों से बात हुई है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static